Rishabh Pant smashed an unbeaten half-century as India posted 329 in the first innings. In his 58-run knock, there were some exceptional shots against the spinners on a pitch turning square. However, his most brilliant moment of the Test so far came when he was behind the stumps. The Indian wicket-keeper took flight and leapt to his left to produce a stunning one-handed catch as Mohammed Siraj got his first wicket on home soil in Tests with his very first ball. Siraj bowled a shortish delivery, straying down the leg side with Ollie Pope feathering it. Pant dived one-handed and caught the ball but as his elbow hit the ground, the ball popped out, the 23-year-old kept his eyes on the ball.
भारत के नए सिक्सर किंग बनते जा रहे हैं रिषभ पन्त. कमाल का छक्का लगाते हैं. और बहुत कम समय में ही ऋषभ पंत ने छक्को के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऋषभ पंत ने 23 साल की उम्र में छक्कों का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, 23 साल की उम्र तक ऋषभ पंत ने 31 छक्के लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 3 छक्के लगाते ही उन्होंने साउथी को पीछे छोड़ दिया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. 23 साल की उम्र में रिषभ पंत ने अपना 31वां छक्का लगाया और इस उम्र तक 30 छक्के लगाने वाले टिम साउथी को पीछे छोड़ा. वहीं 23 साल की उम्र में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में 29 छक्के लगाए थे. आपको बता दें, रिषभ पंत ने अब तक 18 टेस्ट मैचों की 30 पारियों में 1248 रन बनाए हैं और टेस्ट क्रिकेट की पहली 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
#RishabhPant #TeamIndia #TimSouthee